UDYAM-CG-10-0014753

Blog

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों में पूरे हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाया

कोरबा (23जनवरी) कोरबा जिले के अजगर बहार तहसील के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों में भी 22 जनवरी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे रामभक्त एक माह से तैयारी कर रहे थे। वह पावन पर्व शुभ घड़ी आज आने पर सभी गांवों में झांकी सजाकर समस्त ग्रामवासियों द्वारा गांव भ्रमण किया गया जिसका सभी घरों में जोरदार स्वागत अभिनंदन करते हुए पूजा आरती किया गया।इस कार्यक्रम में सभी रामभक्त बड़ी जोरदार से तैयारी करते हुए अपने। पारंपरिक नृत्य के माध्यम से अक्षत चावल से निमंत्रण देकर प्रचार प्रसार किया गया,आज हर गांव में रामचरित मानस ग्रंथ का गायन वादन एवम प्रवचन आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी रामभक्त व्यस्त हैं इसी कड़ी में आज डीडासराई में श्री राम मां सीता लक्ष्मण हनुमान जी का झांकी सजाई गई जिसको पारंपरिक नृत्य कर्मा पार्टी द्वारा आगे और समस्त ग्रामवासियों द्वारा झांकी के साथ सभी घर के द्वार गोबर से लिपाई कर सुंदर रंगोली चौक सजाकर अपने राम का इंतजार कर रहे थे।इसी कड़ी में ऊपर पारा मांझी पारा में एक वृद्ध व्यक्ति जो चल नही पाता है लेकिन जब पता चला कि राम जी का झांकी आ रहा है वह घर से बाहर गली तक निकल कर दर्शन किया राम जी द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। मार्मिक प्रसंग का वातावरण माहौल स्थापित हो गया था। उस पारा में पहली बार झांकी निकाली गई थी। यह झांकी कर्मा पार्टी के साथ डीडा पाठ तक रैली निकालकर राम राज्य का माहौल स्थापित किया गया जहा सामूहिक रूप से सुंदर स्वागत अभिनंदन एवम प्रसाद प्राप्त हुआ सभी के द्वार पर राम जी का आगमन हुआ ।लगभग सभी गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button