अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली पल के साक्षी बनें जिलेवासीश्री राम जानकी मंदिर बुधवारी में प्राण प्रतिष्ठा का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के ग्राम लालपुर कला में राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड जैसी वारदात हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोशाला के चरवाहे साधराम यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुफियान, ईदरिस, अयाज व महताब खान शामिल हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, साधराम गोशाला में चरवाहे का काम करता था। साधराम और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार सुबह लालपुर कला की नर्सरी के पास साधराम की रक्तरंजित शव मिला।
बकौल कोतवाली पुलिस, साधराम की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन शव लेकर एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे। जहां पर उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। हालांकि, बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साधराम शनिवार की रात से ही अपने घर नहीं पहुंचा था। हत्या वाली जगह गांव से लगी हुई है और कर्वधा शहर से दूरी महज पांच किमी है। बकौल पुलिस, जिस जगह से शव मिला है, वहां पर संघर्ष के सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में अनुमान लगाया गया कि साधराम पर सीधा हमला किया गया है।