UDYAM-CG-10-0014753

राष्ट्रीय

कौन हैं वो 13 लोग, जो दिल्ली CM का तय करेंगे नाम? कब होगा ऐलान

आम आदमी पार्टी  के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इस सवाल पर सस्पेंस बरकरार है. राजधानी के सियासी गलियारों में के करीब 5 बड़े नेताओं के नाम  कैंडिडेट के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी  की मीटिंग शाम को सिविल लाइंस में  आवास पर होगी. इस मीटिंग में जो नाम फाइनल होगा, उसे ही एक दिन बाद यानी कि मंगलवार (17 सितंबर, 2024) कोकी विधायक दल की मीटिंग में रख दिया जाएगा और फिर नाम का ऐलान होगा.

अरविंद केजरीवाल

भगवंत मान

मनीष सिसोदिया

संजय सिंह

संदीप पाठक

गोपाल राय

आतिशी

एनडी गुप्ता

दुर्गेश पाठक

पंकज गुप्ता

राघव चड्ढा

इमरान हुसैन

राखी बिडलान

सोमवार को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मुलाकात होगी. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अगले के नाम पर चर्चा किए जाने की संभावना है, जबकि दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पार्टी  का इस्तीफा मंजूर होते ही विधायक दल की बैठक बुलाएगी. आप के पास 60  हैं. विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, वही दिल्ली का अगला  बनेगा. दिल्ली में कामकाज नए  के अनुसार ही होगा.

आतिशी

सौरभ भारद्वाज

राघव चड्ढा

गोपाल राय

कैलाश गहलोत

सुनीता केजरीवाल

आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल से बेल पर रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर, 2024) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद दिल्ली  पद से इस्तीफा देंगे. वह इस कुर्सी पर तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देती. अगले कुछ दिन में वह  के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को  चुना जाएगा.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button