UDYAM-CG-10-0014753

Blog

ग्राम चर्रा में ग्राम पटेल के अगुवाई में गांव की समरसता के संबंध आवश्यक बैठक

कोरबा (18जनवरी )कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांगो के आश्रित ग्राम चर्रा ठाकुर देव स्थल पर ग्राम पटेल श्री छत्तर सिंह कंवर जी के अगवाई पर ग्राम बैठक आयोजित हुआ जिसमे ग्राम विकास पर चर्चा करते हुए l ग्राम की एकता और अखंडता पर विषेश बल देने पर सभी ग्राम वासियों का सहमति बना ,, देव स्थल कि साफ़ सफ़ाई व मरम्मत कार्य में सामूहिक श्रम दान देकर स्थायी निर्माण पर निर्णय लिया गया l बैठक में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को अपना अपना विचार मत रखने का मौका दिया गया l जिसमें ग्राम समस्या से लेकर पारिवारिक समस्या तक विचार विमर्श किए और उसका समाधान निकाले , और भविष्य मे होने वाले हर कार्यों मे सबकी सहभागिता सुनिश्चित होने पर बल दिया गया l अंतिम मे ग्राम पटेल द्वारा ग्राम वासियों को आपसी मतभेद को समाप्त कर भाई चारे के साथ एक परिवार जैसे ग्राम को चलाने का आग्रह कर युवाओं को आगे के लिए कहा ताकि आदर्श ग्राम की कल्पना पुर्ण हो l बैठक मे ग्राम पटेल छतर सिंह कंवर , वार्ड पंच ( 8 ) मनराखन अगरिया , 9 तीज कुंवर कवर ,10 इन्द्र पाल सिंह कंवर , 11 राम साय कंवर , ग्राम सभा अध्यक्ष इन्द्र पाल अगरिया, शिक्षा समिती अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, किसान समिती अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, कोटवार मंतोष सारथी, वन समिती अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंवर , ग्राम वासी पुरन नेटी , धन सिंह धनवार, इतवार यादव , विशाल सिंह, राकेश अगरिया, धन सिंह अगरिया, मुकेश धनवार, बूंद राम कंवर, अमर सिंह , लाल सिंह , ताल सिंह , हरीयर सिंह, राम कृष्णा , पतंग राम बिहानू राम , दुःखी राम, कार्तिक सारथी, धनी राम, मोहन बघेल, महेत्तर धनवार , मंगलू धनवार, आदि समस्त चर्रा ,पचभैया वासी उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button