छग का प्रसिद्ध पारंपरिक गौरा गौरी उत्सव कार्यक्रम का दूसरा कार्यक्रम कल धूम धाम से जाताडांड में
कोरबा (17जनवरी) छत्तीसगढ़ राज्य का प्रसिद्ध उत्सव गौरा गौरी अब हो रहा है जो कि लगभग सभी गांवों में पारी पारी या कई गांवों में एक साथ कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है इस कार्यक्रम को गांव में बड़े धूम धाम पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है जिसमे भगवान शंकर जी का विवाह को दर्शाता है।ग्रामीण विकास का गौरा महोत्सव का अलग ही पहचान एवम आनंद है। इसी कड़ी में कल दिनांक 18 जनवरी को देवपहरी पंचायत के अंतर्गत ग्राम जाताडांड में सुबह समस्त ग्रामवासियों एवम देवी देवताओं द्वारा माटी कोडाई का रस्म पूरा किया जाएगा उसके पश्चात् उस माटी से ही भगवान शंकर माता पार्वती जी प्रतिमा बनाकर ग्रामीणों के अनुसार पूरे रीति रिवाज के साथ शादी ब्याह करते हैं। इस कार्यक्रम में पूरे रात भर पुरुष लोग झांझ ढोल निसान के साथ नृत्य करते हैं और आसपास के नृत्य पार्टी भी आते हैं रात भर सेवा कर बड़े सुबह सुबह तालाब या नदी में जाकर देवी देवताओं के अनुसार सभी प्रतिमा को विसर्जन किया जाता है।इस कार्यक्रम का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार और तैयारी करते हैं अपने रिश्तेदारी मित्रों को आमंत्रित करते हैं आसपास के सभी लोग मिलकर इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित होते हैं। गौरा गौरी उत्सव का पहला कार्यक्रम विमलता में सम्पन्न हो गया यह दूसरा है डीडासराई में आगामी 28जनवरी को बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा।जिसमे सभी मित्रों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।

