UDYAM-CG-10-0014753

मनोरंजन

ने फैंस के साथ शेयर किया गुडन्यूज, अनोखे अंदाज में अनाउंस किया प्रेग्नेंसी

लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या  ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर किया है. प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इसे खुद एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है. इस पोस्ट को देख श्रद्धा आर्या के तमाम दोस्त और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नागल ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की है, कि वह प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं.’ वीडियो में वह पति का हाथ थामे डांस कर रही हैं. बीच किनारे ये क्लिप शूट की गई है, जहां प्रेग्नेंसी टेस्ट किट और अल्ट्रासाउंड भी दिख रहा है. वीडियो में श्रद्धा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है.बता दें कि श्रद्धा आर्या  ने अनोखे अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. फ्रेम में वह पति राहुल के साथ नजर आ रही हैं. यह फ्रेम रेत और पहाड़ों के बीच है और इसके सामने प्रेगनेंसी टेस्ट किट रखी हुई है. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू-व्हाइट शेड की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें श्रद्धा आर्या  अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके और उनके पति के चेहरे पर प्रेग्नेंसी की खुशी साफ नजर आ रही है.श्रद्धा आर्या  के इस वीडियो को देखने के बाद कनिका मान, रश्मि देसाई और अनिता हसंदाी और तमाम सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘आप दोनों को बहुत बहुत बधाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हमारी डॉल के यहां अब डॉल आने वाली है.’ बॉलीवुड फिल्म नि:शब्द में भी श्रद्धा आर्या  ने काम किया है. मगर उन्हें फेम टीवी से मिला है. उनके सीरियल की लिस्ट की बात करें, तो वह मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, ड्रीम गर्ल, कुंडली भाग्या और नच बलिए 9 में काम कर चुकी हैं.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button