छत्तीसगढ़
बडगांव में छठवा वर्ष का सार्वजनिक तीन दिवसीय रामायण महायज्ञ 20 जनवरी से कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
(कोरबा 15जनवरी) कोरबा जिले के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव पुरानी बस्ती श्री राम मंदिर में छठवा वर्ष का सार्वजनिक तीन दिवसीय रामायण महायज्ञ का आगामी 20 जनवरी शनिवार पौष शुक्ल पक्ष 10 को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा,जिसमे विशेष कार्यक्रम 22जनवरी सोमवार संकीर्तन भजन गायन एवम 23 जनवरी मंगलवार को पौष शुक्ल पक्ष 13 कथा विश्राम हवन सहस्त्रधारा प्रसाद वितरण होगा।इस पुण्य कार्यक्रम के आचार्य पंडित राजाराम दुबे एवम संरक्षक श्री नरपाल सिंह बैगा रहेंगे। जिसमे आप सनातनी समाज को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।अपना बहुमूल्य समय देकर समाज को गायन वादन एवम प्रवचन कर समाज को सही दिशा मार्गदर्शन करें।