मॉरीशस के रामभक्तों को मिला बड़ा उपहार, सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने 22 जनवरी को दी विशेष छुट्टी…
पोर्ट लुईस। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आयोजन को लेकर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी रहने वाले हिन्दुओं में उत्साह है. इसे ध्यान में रखते हुए हिन्दू बहुल अफ्रीकी देश मॉरीशस में सरकार ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए कर्मचारियों को दो घंटे का अवकाश देने की घोषणा की है
मॉरीशस के राष्ट्रीय टीवी चैनल डीसीएसएन पर हिन्दी में समाचार का वाचन करते हुए एंकर ने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के पुनर्प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए शासकीय कर्मचारियों के लिए 2 घंटे की छुट्टी देने की घोषणा की. बता दें कि मॉरीशस में हिन्दी बोलने और समझने वालों की अच्छी-खासी संख्या है. मॉरीशस की सरकार ने यह कदम मॉरीशस सनातन धर्म मंदिर महासंघ की ओर से प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए कर्मचारियों को 2 घंटे की छुट्टी देने बाबत लिखे गए पत्र के बाद उठाया है.