यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 22 जनवरी के लिए रूट चार्ट जारी, देखें निर्धारित रूट
कोरबा(20जनवरी)22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिले में भी विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सर्वमंगला मंदिर के सामने हसदेव घाट पर नमामि हसदेव वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में भी कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया गया है। किसी को लेकर यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित रूट चार्ट जारी किया है
जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही है। यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज कुमार राठौर ने बताया कि 22 जनवरी, सोमवार को बड़ी मालवाहन गाडियों का आवागमन सर्वमङ्गला मार्ग में सुबह 10 बजे से पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर रही है वही जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है ताकि राम भक्त को और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
