UDYAM-CG-10-0014753

Blog

रजगामार पुलिस चौकी को बाईक चोरी के आरोपी व बाईक जप्त करनें में मिली सफलता

रजगामार (16 जनवरी)पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी बालको अविनाश कंवर, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रजगामार लक्षमण प्रसाद खुटें हमराह स्टाप प्रधान आरक्षक 174 गुरूवार सिंह, 353 विनोद कुमार, आरक्षक 721 करण सिंह के नतृत्व में पुलिस चौकी रजगामार चोरी किये गये 1 नग मोटरसाइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 चोरी किये जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 15.01.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि ओमपुर रजगामार के कुशल साहू पिता रम्भहन साहू उम्र 37 वर्ष चोरी के मोटर साइकिल में घुमते हुए दिखाई दिया है। उक्त सूचना पर आरोपी कुशल साहू को ओमपुर क्वाटर स्कूल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके बताये गये जगह डूमरढीह जंगल से 1 नग मोटर साइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 को बरामद कर 379 भादवी मैं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button