Blog
रानी झरना के पास अज्ञात वाहन के ठोकने की आशंका,11केवी विद्युत खंबा टूटने से लेमरू क्षेत्र में बिजली ठप
कोरबा (20 जनवरी)कोरबा जिले के बालको-सतरेगा मुख्य मार्ग के ग्राम अजगरबहार क्षेत्र में 11केवी विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पर गिर गया हैं जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पर गिर गया हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजगरबहार के रानी झरना से महज 700 मीटर की दूरी पर ही किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से सड़क किनारे मौजूद खंभा टूटकर मुख्य मार्ग पर जा गिरा हैं जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है वहीं पूरे घटनाक्रम की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है। बहरहाल मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ काटकर सूचनात्मक रूप से मार्ग को बाधित किया गया है।
