रायपुर में नाबालिग ने पड़ोसी को मारा चाकू, VIDEO:मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से मोबाइल लूटा; 6 माह में चाकूबाजी की 80 वारदातें
रायपुर में रविवार देर रात एक नाबालिग और उसके भाई ने पड़ोसी पर हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए धमकी दी और फिर चाकू से वार कर दिए। इसके बाद वहां से भाग निकले। वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
वहीं तेलीबांधा क्षेत्र में भी सोमवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को बाइक सवारों ने चाकू मारकर लूट लिया। युवक की पसली में चाकू से वार किया गया है। रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 6 माह में 80 मामले चाकूबाजी के सामने आ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, मठमुरैना निवासी आशु यादव के परिवार से पड़ोसियों की रंजिश है। इसी को लेकर नाबालिग आरोपी और उसके भाई ने आशु पर चाकू से वार कर दिए।
आरोपियों के हमले में आशु को कई जगह चोटें आई हैं। इसी दौरान घायल आशु यादव के घरवालों में नाबालिग और उसके भाई का वीडियो बना लिया। परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि आशु यादव का परिवार आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत कर चुका है।
मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि चाकूबाजी में युवक को मामूली चोट आई है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद नाबालिग को पकड़कर थाने लाया गया है। आरोपी से वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है।
घायल युवक और चाकू मारने वाला नाबालिग पड़ोसी है। दोनों का घर लगा हुआ है आए दिन दोनों परिवार के लोगो की बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता है। इससे पहले भी घायल युवक ने पड़ोसी के खिलाफ में रिपोर्ट लिखाई थी।
वहीं दूसरी वारदात तेलीबांधा क्षेत्र में हुई। वीआईपी रोड पर सोमवार तड़के करीब 4.30 बजे मोवा निवासी मोहम्मद जाहिद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार 3 युवक पहुंचे और उन्हें रोक लिया। जाहिद के रुकते ही युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया और मोबाइल छीनकर भाग निकले।
वारदात के बाद जाहिद किसी तरह अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है।
13 अगस्त : दो बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन पर चाकू से हमला किया था, जिससे वो जख्मी हो गया था। सेल्समैन ने शराब दुकान के बाहर गाली-गलौज कर रहे लड़कों को रोका तो लड़कों ने चाकू मारा था। घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।
18 अगस्त : शराबी युवक ने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हुए थे।।
खम्हारडीह में शराब दुकान में पैसे की विवाद की बात पर दो नाबालिग समेत 4 लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया। इन दोनों मामलों में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।
रायपुर पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2024 तक जिले में चाकू से हमला करने के 80 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पिछले साल 2023 के मुकाबले इसमें कमी आई है।