विद्यालय बालकोनगर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं छह दिवसीय आर्यवीरांगना दल एवं आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह
कोरबा (21जनवरी)आर्यसमाज एवं डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालकोनगर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं छह दिवसीय आर्यवीरांगना दल एवं आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह दिनांक 19 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुमेर डालमिया जी अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स बालकोनगर एवं डॉ रामकुमार पटेल प्रधान, छत्तीसगढ़ प्रान्तीय आर्यप्रतिनिधि सभा थे।
अन्य विशिष्ट अतिथि गण आचार्य रणवीर संचालक सत्य सनातन वैदिक गुरूकुल कांसा, माता यतिप्रिया जी संचालिका गुरूकुल जम्मू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आर्यवीर दल का ध्वजारोहरण किया गया, सभी अतिथितियों का स्वागत आर्यसमाज एवं विद्यालय परिवार की ओर से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपीराम आर्य अध्यक्ष आर्य शिक्षा समिति एवं प्रधान आर्यसमाज बालको नगर ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा प्रशिक्षण शिविर के शिविरार्थियों द्वारा किया गया व्यायाम प्रदर्शन।
इस सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने वाले श्रीमद दयानंद कन्या गुरूकुल चोटीपुरा उत्तरप्रदेश की आचार्या डॉ. सविता आर्या एवं उनकी टीम के सदस्य गण विशाखा, सलोनी, सुश्री अदिती, वेदिका, प्रीतिका एवं अतीशा को भी इस अवसर पर शाल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया एवं उनका प्रेरक उद्बोधन भी हुआ।
शिविर के व्यायाम शिक्षक श्री साहिल आर्य जी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया उनके द्वारा बहुत ही सफलतापूर्वक व्यायाम एवं युद्धकला का प्रशिक्षण शिविरार्थियों को दिया गया जिसका प्रतिफल शिविरार्थियों द्वारा किए गए प्रशंसनीय प्रदर्शन के रूप में दिखा।
इस शिविर की मुख्य संयोजिका गीता वेदालंकार रही जिन्होनें स्वयं गुरूकुल में 14 वर्ष रहकर अध्ययन किया है एवं शिक्षाकर्मी वर्ग एक की सरकारी नौकरी छोड़कर समाज उत्थान के कार्य में लगी हुई हैं।
शिविर आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले आरती मंगल मंत्री आर्य समाज बालकोनगर , राजू सिंह कोषाध्यक्ष आर्य समाज बालकोनगर, हरनारायण साहू सचिव आर्य शिक्षा समिति, जयशंकर साहू आर्यसमाज सदस्य, अशोक साहू आर्यसमाज सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बड़ी संख्या में जिले के अन्य आर्यसमाजों के पदाधिकारी उपस्थित थे। डॉ गुप्ता आर्यसमाज सीतामढ़ी, नागेश गौराहा आर्यसमाज कोसाबाड़ी, आदि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर अनेक गणमान्य नागरिकों सहित सीएसईबी के अभियंता गण श्री आर पी टंडन एवं दिनेश देवांगन भी सपरिवार उपस्थित थे।

