छत्तीसगढ़
ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 20 घायल
नागपुर। नागपुर के पास भिवापुर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। दुर्घटना एक निजी ट्रेवल बस और एक ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुई। टक्कर के बाद बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक भी पलट गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क के किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट से जा टकराई। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही और तेज गति माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कर दिया है और मामले की जांच जारी है।