राष्ट्रीय
विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, साथी गंभीर
नगर :काशीपुर शहर के आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत चैती तिराहे के निकट बृहस्पतिवार को रात करीब नौ बजे दो गुटों के बीच हुए आपसी विवाद में कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने ग्राम बच्चा वाला कुंडेश्वरी निवासी आकाश सैनी उर्फ घटुंरी पुत्र महेश सैनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी अजय कश्यप को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
Best Destination Better Than Laddakh Travel Nfx 00:00 % Buffered 00:09 / 02:54 Copy video url Play / Pause Mute / Unmute Language Share पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे कुछ युवक चैती तिराहे के पास खड़े थे। इसी बीच वहां दूसरे पक्ष के कुछ अन्य लोग आए और दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। बताया गया कि ग्राम बच्चा वाला निवासी चमन ने अपने भाई आकाश को झगड़े के बारे में जानकारी दी और मदद के लिए बुलाया, जिस पर आकाश अपने साथी अजय कश्यप, विकास और जीतू के साथ मौके पर पहुंच गया। वह दूसरे पक्ष के युवकों से भिड़ गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने आकाश और अजय पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव में चमन और अन्य युवकों के कपड़े फट गए और उन्हें भी चोटें आई।