कोरबा की सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर:पसान इलाके में बारिश के साथ गिरे ओले, बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिरे। कोरबा जिले में भी झमाझम बारिश और ओले गिरे हैं।
कोरबा में लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे। कोरबी पसान क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फ गिरने से सड़क, आंगन, खेत में बर्फ की चादर बिछ गई। बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को खासा नुकसान पहुंचने की आशंका है।

ओले गिरने से जन जीवन अस्त व्यस्त
कोरबी-चोटिया क्षेत्र में तेज आंधी, तूफान के मध्य बारिश और ओले गिरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है। गेहूं,आम, चार और मौसमी हरी सब्जियां नष्ट हुए हैं। स्थानी लोगों की माने तो पहली बार इस तरह का नजारा कोरबा जिले में देखने को मिला है।

अचानक आंधी-तूफान और बिजली की चमक
पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है अचानक आंधी-तूफान बिजली की चमक के साथ रोज परिवर्तन हो रहा है। सोमवार की दोपहर अचानक आंधी तूफान के बाद पसंद इलाके में ओले के वर्षा हुए इस तरह का नजारा पहली बार देखने को मिला है।
इस तरह के ओले की वर्षा होने के चलते पैदल बाइक सवार लोग सड़क पर नहीं जा पा रहे थे। इसके अलावा चार पहिया वाहन में सवार करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।