BJP को अपराध या अपराधियों से नहीं, कांग्रेस से मतलब:भूपेश बघेल बोले- बिना नाम कार्यकर्ताओं पर केस; विपक्ष को डराने की कोशिश
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा कर रायपुर लौट आए हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा से लौटे बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- छापों के जरिए हमारे नेताओं को डराया जा रहा है।
कुछ दिन पहले EOW ने भी FIR की थी, वो संकेत था कि अब सत्ता इनको मिल गई है तो एक-एक करके यह बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। पहले तो उसमें इतने नेताओं के नाम लिखे, उसके बाद लिख दिया अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता। इनको आरोपी से मतलब नहीं है, अपराध से मतलब नहीं है, इन्हें केवल कांग्रेस से मतलब है।
विपक्ष के नेताओं को डराने की कोशिश
बघेल ने कहा कि बीजेपी को सीधा विपक्ष के नेताओं से मतलब है, इसलिए वे कांग्रेस कार्यकर्ता लिख रहे हैं। यह सीधा-सीधा डराने की कोशिश की जा रही है। हम सब अमरजीत भगत समेत अपने साथियों के साथ हैं। जो लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम जरूर लड़ेंगे।
कांग्रेस सरकार में कभी कैंप पर नहीं हुआ हमला
नक्सली मुठभेड़ को लेकर बघेल ने कहा कि गृह मंत्री नक्सलियों से टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने वाले थे। 5 साल तक हमारी सरकार रही, हमारे शासनकाल में जवानों की शहादत हुई, लेकिन कैंप पर हमला नहीं हुआ।