CG NEET UG ने पहली मेरिट लिस्ट की जारी:छत्तीसगढ़ से कुणाल अजवानी ने किया टॉप, MBBS-BDS में मिलेगा एडमिशन
CG NEET UG 2024 के लिए मेडिकल एडमिशन की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के कुणाल अजवानी ने प्रदेश में टॉप किया है। कुणाल की ओवरऑल रैंक 2640 है। अभी 5738 छात्रों की मेरिट लिस्ट आई है। छत्तीसगढ़ NEET UG काउंसलिंग में भाग लेने वाले NEET UG उम्मीदवार cgdme.in और cgdme.admissions.nic.in पर मेरिट सूची देख सकते हैं।
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पहले चरण के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 28 और 29 अगस्त को होगी। इसके नतीजे 30 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को 31 अगस्त से 5 सितंबर (शाम 5 बजे) के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस साल छत्तीसगढ़ के 15 मेडिकल और 6 डेंटल कॉलेज नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें बीडीएस की 600 सीटें हैं। इस बार प्रदेश से कुल 43873 छात्र नीट यूजी में शामिल हुए थे। इनमें से 22 हजार से ज्यादा छात्र क्वालिफाइड हुए।
दूसरे राउंड में च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 9 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगी। काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://cgdme.in से प्राप्त की जा सकती है।