UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने संवेदनशीलतापूर्वक जनदर्शन में लोगों की समस्याएं व शिकायतें सुनी

राजनांदगांव। कलेक्टर अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन में जनसामान्य से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कलेक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। आज जनदर्शन में 18 आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशन में जिला अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ ही त्वरित निराकरण की दिशा में सार्थक कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बादराटोला एवं चोरहाबंजारी से आए किसानों की शिकायत को आत्मीयता से सुना। ग्राम बादराटोला एवं चोरहाबंजारी के किसानों ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि दिलाने के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने इस आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए एसडीएम डोंगरगांव को निर्देशित किया। राजनांदगांव निवासी सुशीला वैष्णव ने दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना से लाभ दिलाने के लिए आवेदन किया। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलेशर निवासी शत्रुघन लाल ने भूमि बटांकन करने, ग्राम संबलपुर निवासी भुवन लाल साहू ने पैरावट में आग लगाने वालों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने, डोंगरगांव निवासी सुनील कुमार निर्मलकर ने असंगठित कर्मकार एवं दिव्यांग सहायता योजना से लाभ दिलाने, ग्राम बांसपाहड़ के किसान जितेन्द्र कुमार ने अवैध रूप से कब्जा हटाने, तहसील कुमरदा के ग्राम केशाल निवासी रामसुख के निजी भूमि में अवैध रूप में मकान निर्माण को रोकने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इससे जनसामान्य को अपनी समस्या से निजात मिलने में सार्थक साबित हो रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button