UDYAM-CG-10-0014753

Blogछत्तीसगढ़

दूसरी शादी करने के विवाद में पति ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट

मुंगेली। दूसरी पत्नी लाने के विवाद में अपनी पहली पत्नी को आग के हवाले करने वाले आरोपी को लोरमी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसना का बताया जा रहा है। जहा संगीता तिवारी के संदिग्ध मौत के बाद आरोपी पति को गिरफ़्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका संगीता तिवारी के पिता कालिका प्रसाद पाण्डेय और भाई निकेश कुमार पाण्डेय के आरोप के आधार पर 17 जनवरी को लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की। जिसमे मृतिका के पति पवन तिवारी के ऊपर जान बूझकर मिट्टी तेल डालकर मौत के घाट उतारने का आरोप परिजनों ने लाया था। जहा जांच के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतिका के पति पवन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनो दंपत्ति के बीच दूसरी पत्नि लाने की बात पर विवाद के चलते पूर्व में आरोपी पति ने माता-पिता के साथ मिलकर मृतिका को मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इधर पुलिस ने आरोपी पति से पूछताछ में पता पाया कि आरोपी ने अपनी मां सुशीला तिवारी एवं पिता देवीदयाल तिवारी के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल का डिब्बा एवं मृतिका के जले हुए कपड़े जप्त कर आरोपी पवन तिवारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उपनिरीक्षक शोभा यादव, सउनि निर्मल घोष, आरक्षक राहुल ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button