UDYAM-CG-10-0014753

छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट, एक जवान जख्मी:सड़क सुरक्षा के लिए निकली थी फोर्स, IED पर पैर आने से बड़ा धमाका

दंतेवाड़ा-नारायणपुर मार्ग में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF का 195 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। घयाल जवान को साथियों ने मौके से निकालकर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को जवान सड़क सुरक्षा के लिए निकले थे, इसी दौरान एक जवान का पैर IED पर आ गया और जोर का धमाका हुआ। मामला मालेवाही थाना क्षेत्र का है

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button