के एम के पब्लिक स्कूल हाटी ने 31 जनवरी 2024 को मनाया अपना 9 वां वार्षिक दिवस
हाटी .के एम के पब्लिक स्कूल हाटी ने 31 जनवरी 2024 को अपना 9 वां वार्षिक दिवस मनाया । वार्षिक दिवस समारोह में डॉ नरेंद्र साहू , कृपाराम राठिया , के एम के पटेल शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष श्री नारायण पटेल एवं सचिव के सी पटेल , स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हाटी से जगदीश प्रसाद केशरवानी , गजेंद्र कुमार सोनी , मोरध्वज डनसेना , ओ पी चौकसे, शिव शंकर राठिया , छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक हाटी से एस आर यादव ,लीलाराम पटेल,एवं सी एल मरकाम( सी एफ ओ हाटी) केएमके पब्लिक स्कूल के संरक्षक मोहित राम पटेल सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस समारोह में सभी विद्यार्थी एवम अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे प्रधान पाठिका वीणा पटेल द्वारा अपना प्रारंभिक भाषण देने और विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ शुरू हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती एवम गणेश वंदना डांस से की गई।स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नर्सरी की बालिकाओं द्वारा ओडिया डांस प्रस्तुत किया और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।
कार्यक्रम श्री राम,लक्ष्मण की झांकी के साथ जारी रहा इस मनमोहक प्रदर्शन को दर्शकों से खड़े होकर तालियां के साथ बहुत प्रशंसा मिली।
छात्राओं द्वारा पारंपरिक सुआ नृत्य प्रस्तुत किया साथ में अद्भुत कचरा गाड़ी बच्चों द्वारा बनाकर स्वच्छता संबंधित प्रस्तुति देकर जागरूक किया ।
सोसल मीडिया का छात्रों पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में थीम डांस प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा बच्चों ने जल ही जीवन है और जागरूकता के साथ क्लासिकल राजस्थानी एवम आदिवासी वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन को मोह लिया ।
वार्षिक उत्सव की सफलता के लिए स्कूल के समस्त स्टाफ मोहनदेवी बघेल , पूनम किसपोटटा , डीगमबरी पटेल , खुशबू महंत ,अनुषा मिंज, पूजा सिदार , मुकेश कुमार ,प्रेमलता राजपूत , भारती , शांति प्रजापति , कृष्णा पटेल एवम छात्र छात्राओं का अभूत पूर्व योगदान रहा ।
प्रधान पाठिका श्रीमती वीणा पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देने और वार्षिक समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करने के साथ ही दिन का कार्यक्रम समाप्त हुआ ।