UDYAM-CG-10-0014753

Blog

कोरचोली मुठभेड़ अपडेट : मौके से मिले तीन और शव, 13 तक पहुंची मृत नक्सलियों की संख्या…

बीजापुर। कोरचोली के जंगल में फोर्स से हुए मुठभेड़ के बाद आज सुबह सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव मिले. इसके पहले मंगलवार देर शाम तक मौके से 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इस तरह से मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या 13 पहुंच गई है. मंगलवार सुबह से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ चलता रहा. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस की सर्चिंग में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इसके बाद आज सुबह फिर से सर्चिंग के दौरान तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इस तरह से मुठभेड़ में मरने वालों नक्सलियों की संख्या 13 हो गई है. संख्या के लिहाज से यह नक्सलियों के लिए यह बड़ा झटका है. सभी नक्सलियों के शव को बीजापुर जिला मुख्यालय में लाने की तैयारी की जा रही है.

Anil Sahu

मुख्य संपादक

Related Articles

Back to top button