छत्तीसगढ़
महादेव ऐप केस, तलरेजा को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस:भोपाल से पकड़ा गया है मेन ऑपरेटर; मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला घोटाला में भी सुनवाई
ED की टीम आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को लेकर कोर्ट पहुंची है।
महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को लेकर ED की टीम रायपुर कोर्ट पहुंची है। मामले की सुनवाई के लिए छुट्टी के दिन भी कोर्ट खोला गया है। ED ने शुक्रवार को भोपाल से तलरेजा और कोलकाता से सूरज को गिरफ्तार किया था।
ED दोनों आरोपियों की रिमांड लेने का प्रयास करेगी। जांच के