ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम साय समेत मंत्री और विधायक, सभी ने जल्द माउंट आबू जाने के लिए भरी हामी
रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए. वे ब्रम्हकुमारी बहनों के साथ ब्रम्हा भोजन भी करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, सभी ब्रह्मकुमारी बहनों को धन्यवाद देता हूं. इस संस्था के आभारी हैं, जिन्होंने आज पूरे सरकार विधानसभा को यहां आमंत्रित किया है. अच्छी परंपरा है कि आप लोग हर विधानसभा सत्र के समय एक साथ पक्ष-विपक्ष को बुलाते हैं. यह हमको कहीं ना कहीं यह सिखाता है कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सबको मिलकर काम करना है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, शांति सरोवर आने से मन में विचार आते हैं. विधानसभा आते और जाते समय शांति सरोवर का दर्शन होता है. हम सभी अच्छे सोच को लेकर आते हैं. हम सभी माउंट आबू गए हुए थे. सबकी सहमति हो तो माउंट आबू जा सकते हैं. आज पवित्र भोजन के लिए आमंत्रित करने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं.सीएम साय ने कहा, आज बड़ी खुशी होती है कि इनकी संस्थाएं लोगों तक पहुंची हुई है. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि हम सभी माउंट आबू जल्द जाएंगे. कार्यक्रम में तमाम मंत्री और विधायक भी शामिल हुए.