UDYAM-CG-10-0014753

Blog

गौमुखी सेवा धाम देवपहरी का मकर संक्रांति तिल लाडू कप 30 जनवरी से,16 पंचायत से प्रतिभागी होंगें शामिल

कोरबा (16 जनवरी) गौमुखी सेवा धाम देवपहरी में हर वर्ष की भांति होने वाली मकर संक्रांति पर्व पर होने वाली तिल लाडू कप इस वर्ष तोड़ी देरी से यानी 14जनवरी की जगह 30 जनवरी आयोजित किया जा रहा है यह निर्णय समिति द्वारा लिया गया है सभी प्रतिभागियों को 15 दिन अभ्यास के लिए समय सुरक्षित है।उसका लाभ मिल सकता है बल्कि इस वर्ष और ज्यादा धूमधाम से तिल लाडू कप मनाया जाएगा क्योंकि इस वर्ष 16 पंचायत से प्रतिभागी शामिल होकर अपना प्रतिभा दिखाने वाले हैं,इस वर्ष कबड्डी एवम तीरंदाजी के साथ साथ रस्साकशी प्रतियोगिता को शामिल किया गया है । गौमुखी सेवा धाम देवपहरी पूरे 16 पंचायत से कबड्डी प्रतियोगिता तीरंदाजी एवम रस्सा कशि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ऐसी अपेक्षा के लिए तैयारी कर रही है ताकि सुदूर वनांचल दूरस्थ पिछड़े क्षेत्रों से भी तीनों प्रतियोगिता में प्रतिभा वान खिलाड़ी को शुभ अवसर मिल सके उन्हे जिला स्तर राज्य स्तर तक पहुंचाया जा सके। इस उद्देश्य से आश्रम हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 300रू, तीरंदाजी प्रतियोगिता (महिला पुरुष )में प्रवेश शुल्क 50रू, रस्साकशी प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 100रू लागू है। तीनो प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार में शील्ड एवम आकर्षक उपहार प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक गौमुखी सेवा धाम देवपहरी एवम कार्यक्रम प्रायोजक एनटीपीसी लिमिटेड कोरबा होता है। इस कार्यक्रम में निम्न पंचायतों से देवपहरी,लेमरू,बडगांव, अरसेना, नाकिया, डोकरमना, साखो,गढ़ उपरोड़ा, सतरेंगा,माखूरपानी,अजगर बहार, चुईया, सोनपुरी, सोनगुढ़ा,कछार, धनगांव से प्रतिभागी शामिल होंगें।

Related Articles

Back to top button