Blog
आज रात्रि में केऊबहर सड़क किनारे 6 बिजली खंभा काट कर चोरी,
कोरबा (17जनवरी )कोरबा जिले के अजगर बहार तहसील के अंतर्गत सुदूर वनांचल दूरस्थ ग्राम पंचायत लेमरू के अंबिकापुर मार्ग केऊबहर के पास जंगल में आज रात 6 नग बिजली खंभा काट कर चोरी की दूसरी घटना सामने आई है इस क्षेत्र में लोहे की चोरी करने वालों का हौसला बुलंद हैं। पिछली बार का भी पता नही चल पाया है ।

